PAYTM SHARE: पेटीएम के शेयरों में 5 फीसदी तक गिरावट, इस्तीफे का असर

Paytm (One97 Communication)Share:वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में सोमवार को पांच प्रतिशत की गिरावट आई। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम का स्वामित्व है। कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता के इस्तीफा देने के बाद शेयरों में गिरावट आई।बीएसई पर फिनटेक कंपनी के शेयर 4.99 प्रतिशत गिरकर 351.70 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह पांच प्रतिशत गिरकर 351.40 रुपये पर आ गया। गुप्ता 31 मई के बाद कंपनी से अलग हो जाएंगे। जनवरी में आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके तहत पेमेंट बैंक डिपॉजिट नहीं ले सकता है। इसके अलावा उसके वॉलेट, FASTag, एनसीएमसी कार्ड में क्रेडिट लेन-देन या टॉपअप आदि पर भी रोक लगा दी गई ती।

पेटीएम में लगी है इस्तीफों की झड़ी

पिछले महीने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने भी व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया था। कंपनी ने कहा था कि उनका इस्तीफा 26 जून से प्रभावी होगा। इसी तरह फरवरी में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने नॉन-एग्जेक्यूटिव चेयरमैन और बोर्ड मेंबर के पद से इस्तीफा दे दिया था। विजय शेखर शर्मा ही पेटीएम के फाउंडर भी हैं। शर्मा की पेटीएम पेमेंट्स बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड का 5 पांच स्वतंत्र निदेशकों के साथ पुनर्गठन किया गया है। इसके बोर्ड में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड आईएएस रजनी सेखरी सिब्बल को बोर्ड में शामिल किया है।

कस्टमर की संख्या घटी

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने मार्च में प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट बिजनेस में 74 लाख फंड ट्रांसफर ट्रांजेक्शन दर्ज की, जो दिसंबर 2023 में रही 2.07 करोड़ ट्रांजेक्शन से 64% कम है। सामानों और सेवाओं के लिए वॉलेट के इस्तेमाल के मामले में लेनदेन 24.7 करोड़ से घटकर 6.6 करोड़ रह गई।पेटीएम पेमेंट्स बैंक के वॉलेट सितंबर 2023 में 60.7 करोड़ थे, जो मार्च 2024 में घटकर 59.7 करोड़ रह गए।

2024-05-06T07:27:01Z dg43tfdfdgfd